Saturday 10 March 2012

१०. "प्रेम-ग्रंथ" आकर्षण-आमंत्रण


१०.
"प्रेम-ग्रंथ"

"तेरे दर्शन से,चंद्र किरण!
मेरे जलधर में,उठता ज्वार,
मेरी सलिला!ललचाता था,
तेरा वह सरसाता श्रृंगार,

थी चित्रगुप्त का चित्र तुम्हीं,
मेरे भविष्य का लेखा थी,
थी कला तुम्हीं,विज्ञान समूचा,
गद्य-पद्य अनदेखा थी,

धानी धरती,तुम धीर धार,
प्रिय! तुम सुगन्ध,संगीत-कर्ण,
तुम प्राणवायु,सुमधुर वाद्य,
तुम लहर-लहर,नव हरित पर्ण,

थी चपल उर्वशी,धवल मेनका
या रतिदेवी की प्रतिमा,
मृग-मरीचिका थी,सुंदर मरु की
या हरियाली हरीतिमा,

वे पलाश के पुष्प अधर थे
या दहके थे अंगारे,
थे कर्ण सुनहरे,चाँद के टुकड़े
या तारे प्यारे-प्यारे,

वह नैसर्गिक सौंदर्य अधर के,
याद मुझे शहतूत आ गए,
काली आँखें जामुन थीं बस
दृष्टि पड़ी,तुम मुझे भा गए,

तुम्हारे अधर,गुड़हली लाल,
उषा के रक्तकमल ज्यों ताल,
तुम्हारी दंत पंक्ति वह श्वेत,
मोती के दाने लगे प्रवाल,

कपोल कमल-दल थे,गुलाब
की पंखुड़ियाँ थीं,अधर,सुनो !
स्वर,तान बाँसुरी का तेरा,भाव-
भंगिमा भटकते भ्रमर ,सुनो !

कटे सेब,तेरे कपोल,
उनकी लाली,मृदु भोर,
रससिक्त फाँक थे होंठ,
संतरे के मदमाते मौर,

पके टमाटर लाल गाल,
चुप्पी!मिर्ची सी तीखी थी,
ऐ प्राणसुधा !तू बता मुझे
यह लज्जा किससे सीखी थी?

मदिर कँपकँपी अधरों पर,
चुपके से कुछ-कुछ कहें नयन,
श्वेत सलोना मुख,प्रिय का,
लुटता था मेरा तन-मन-धन,

कौतुक!कपोल के काले तिल,
काले जादू का काम करें,
कलम काँपती है कवि की ,
रति-काम जहाँ संग्राम करें।"

(लगातार)

संजय कुमार शर्मा

No comments:

Post a Comment